052: Vandana power plant and water, pond and dry canal in Chhuri
Director: Sunil Kumar; Cinematographer: Sunil Kumar
Duration: 00:05:28; Aspect Ratio: 1.778:1; Hue: 175.958; Saturation: 0.021; Lightness: 0.461; Volume: 0.157; Cuts per Minute: 1.462
Summary: यह गांव छूरी का तालाब है और यह इसी नाम से ही जाना जाता है। गांव के लोग इस तालाब के पानी का इस्तेमाल पीने से लेकर सिंचाई तक में करते थे। अब वह पीने के लिए हैंडपम्प के पानी का इस्तेमाल करते हैं लेकिन नहाने से ले कर ब्रश करने तक वह इसी तालाब पर आते हैं। कुछ समय पहले इस तालाब को वन्दना पॉवर प्लांट के हवाले कर दिया गया था। और वन्दना ने इस तालाब को अपने वॉटर रिजर्वायर घोषित कर दिया था। लेकिन गांव के विरोध के चलते छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट सिंचाई तालाब के पानी के औद्योगिक इस्तेमाल पर रोक लगा दी है। इसी तालाब से एक नहर निकलती है जिससे इस तालाब का अतिरिक्त पानी (बरसात के समय) नहर के द्वारा दूसरे इलाकों में चला जाता था। लेकिन वर्तमान में यह नहर वन्दना पॉवर प्लांट की दीवार तक जाकर रुक जाती है।

Chhuri water reservoir
Pad.ma requires JavaScript.