069: DP power ltd organises trade fair
Cinematographer: Sunil Kumar
Duration: 00:04:07; Aspect Ratio: 1.778:1; Hue: 34.279; Saturation: 0.087; Lightness: 0.377; Volume: 0.427; Cuts per Minute: 32.520; Words per Minute: 19.657
Summary: दैनिक भाष्कर द्वारा कोरबा शहर में ‘छत्तीसगढ़ व्यापार मेला’ का आयोजन किया था। जिसमें संगीत से लेकर तरह-तरह के झूलों की व्यवस्था थी। बिजली का खर्च तो बेहिसाब था। और दूसरी तरफ यही दैनिक भाष्कर अपने पॉवर प्लांट के लिए बाड़ादरहा गांव के किसानों को भूअर्जन का डर दिखाकर उनकी जमीन छीन रहा है और बड़े पैमाने पर पेड़ों की कटाई करवा रहा है।

Korba

कुछ और कलाकरों के साथ इस बार फिर हमने कुछ और कलाकरों को बदलते हुए आपके कोरबा शहर में फिर से प्रयास किया कि आप सभी को जोड़े रखे संगीत के माध्यम से।

दोस्तों 2013 इस प्यारे से ट्रेड फेयर में.....

तेरे गेसुओं में छुपकर, मैं जहां के गम भुला दूं...

मेरे दिल में आज क्या है, तु कहे तो मैं बता दूं....

तु कहे तो मैं बता दूं......

तु कहे तो मैं बता दूं...

तु कहे....

तो मैं

बता दूं...

तू इस तरह से मेरी जिन्दगी में शामिल है....
Pad.ma requires JavaScript.