064: Hasdeo river ash layers
Cinematographer: Sunil Kumar
Duration: 00:11:32; Aspect Ratio: 1.778:1; Hue: 49.621; Saturation: 0.119; Lightness: 0.352; Volume: 0.400; Cuts per Minute: 15.246; Words per Minute: 20.444
Summary: हसदेव नदी पॉवर प्लांट की राख से पूरी तरह प्रदूषित हो चुकी है। नदी में राखड़ डालना प्रतिबन्ध है लेकिन नदी के किसी भी हिस्से की खुदाई पर फ्लाई ऐश निकलता है। नदी के अलग –अलग हिस्सों में मशीन द्वारा खुदाई कर ऐश को दिखाया गया है।

TV_power plants
Hasdeo riverbank Korba

मशीन चालू कर के ला।

हां लाओ न इसको पहले दिखना हैन इनको।

यह जो पानी है न, इतना ही पानी यदि गर्मी के समय किसी नदी नाले में होता तो कई हजार एकड़ का इलाका सिंचाई युक्त हो जाता।

जितने हिस्से में घास दिखाई दे रही है...

सब राख है। पूरी राख है। कोई हिस्सा ऐसा नहीं है...

मशीन स्टार्ट करो और दिखाओ,

स्टार्ट करके वहां से निकालकर दिखाओ।

Tv_power plants

देखिए, मशीन दलदल की तरह दबते चली जाती है।

यह देखिए,

हां, जाने दो, जाने दो।

उनको वैसे ही लेना है।

अब बताईए इसमें कोई आदमी जाएगा..

रुक जाईए, रुक जाईए।

यहां खड़े हो जाएं?
हां।

TV_power plants

अब उस तरफ चलें?

बस, बस।

वह जो उधर दलदल है न... आपको कींचड़ लग गया न ....

नहीं कोई बात नहीं वह तो थोड़ा ....

यह हाल है अब बताईए? इसमें रेत कैसे निकलता होगा? बहुत नीचे से निकलता है। और इसको साफ करने में जो हालत खराब होता है...

और आगे चलें?
हां।

TV_power plants

यह देखिए, मशीन कैसे खिसक रही है।

यह देखिए, मशीन देखिए।

धीरे से रखना, धीरे से।

आपको मैं एक लेटर भी दूंगा..

एन.टी.पी.सी. का।

उन्होंने वह मुझे लिखित दिया है कि हमने नदी में से राख हटा ली है।

यह जो नदी है न, यह यहीं तक नहीं है। वह जो उधर का रेत है न..

उसमें एक मीटर रेत है फिर राखड़ है, फिर एक मीटर रेत है फिर राखड़ है।

यानी कि परत दर परत पूरी नदी में है, वहां अंतिम तक...
वहां उधर जहां तक विजुअल जाता है। वहां बाढ़ ज्यादा आया था इसलिए राख के ऊपर में रेत आ गई।
Pad.ma requires JavaScript.