Director: Sunil Kumar; Cinematographer: Sunil Kumar
Duration: 00:06:58; Aspect Ratio: 1.778:1; Hue: 162.404; Saturation: 0.024; Lightness: 0.471; Volume: 0.297; Cuts per Minute: 1.719
Summary: धनरास गांव के इस राखड़ बांध में एन.टी.पी.सी. पॉवर प्लांट से राख को पानी में मिलाकर बड़ी-बड़ी पाईपों के जरिए बांध में फेंक दिया जाता है। पानी में मिली हुई राख सीमेंट के घोल की तरह दिखती है। जिसका इस्तेमाल न तो पीने के लिए किया जा सकता है और न ही सिंचाई के लिए। यह आस-पास के जल स्रोतों को भी प्रभावित करता है। इस बांध की उंचाई चार मंजिले मकान से भी ज्यादा है। जिसमें कई तरह के पौधे, झाड़ियां और पेड़ दफ्न हो चुके हैं और कुछ दफ्न होने की कगार पर हैं। 3 मई, 2006 को यह बांध एक बार टूट चुका है जिससे हजारों टन राखड़ खेतों और हसदेव नदी में बह गई थी और इसी के साथ लगा हुआ प्राईमरी स्कूल भी राख में तबाह हो चुका है।
Pad.ma requires JavaScript.