Cinematographer: Sunil Kumar
Duration: 00:03:05; Aspect Ratio: 1.778:1; Hue: 48.883; Saturation: 0.078; Lightness: 0.406; Volume: 0.132; Cuts per Minute: 1.942
Summary: घने पेड़ों के बीच यह बाड़ादरहा गाँव है। जहां पर उच्च प्राइमरी स्कूल भी है। जिसके पीछे डी बी पॉवर प्लांट की चिमनी दिखती है। अब बच्चे पढाई के दौरान खुले आसमान के साथ गाँव के इस तथाकथित विकास की सूचक को भी धुंवा उगलते देखेंगे। गाँव की सड़क CSR के तहत अपने दिन बहुरने के इंतज़ार में हैं। इस गाँव में अचानक आए विकास ने बाहर से बहुत सारे मजदूरों को रोजी रोटी के लिए यहाँ पर आने को मजबूर किया है। और गांववालों ने उनको किराए पर कमरा देने के लिए बहुत सारे लाइन से टीनशेड कमरे बानाए है। जो की इस फुटेज में दिखते हैं। एक कमरे का किराया महीने का 1500 रूपया है। जिसे मजदूर 4-6 की संख्या में शेयर करते हैं। और पक्के लेंटर वाले कमरे का किराया 3000 से अधिक है।
Pad.ma requires JavaScript.