024: DB power plant Badadhara water consumption
Director: Sunil Kumar; Cinematographer: Sunil Kumar
Duration: 00:02:00; Aspect Ratio: 1.778:1; Hue: 49.747; Saturation: 0.048; Lightness: 0.478; Volume: 0.086; Cuts per Minute: 9.931; Words per Minute: 47.174
Summary: यह डी बी पॉवर प्लांट का पानी को संग्रहण करने का बांध है। जो कि पूर्णतः सिंचित और खेती वाली जमीन को खोदकर बनाया गया है। यह गाँव से सटा हुआ है। महानदी में कलमा नाम से बन रहे बैराज से 20 मि.घन मी. प्रति वर्ष पानी लेने के अलावा भूगर्भ जल को भी इस्तेमाल करने के लिए कई बोर इस बाँध के चारों तरफ किए गए हैं। कोयले से चलने वाले प्लांट में पानी की जरूरत अत्यधिक पड़ती है और यदि इन बोर से बाड़ादरहा गाँव के भूगर्भ जल का इस्तेमाल किया गया तो गाँव के नल, तालाब, कुंवे में पानी की स्थिति क्या होगी?

DB power plant reservoir

TV_power plants

यह पूरी किसानों की जमीन थी?
हां।

इसमें क्या उगता था?
इसमें धान और गन्ना वगैरह उगाते थे।

मुख्य फसल यहां पर धान ही होता था।

हम लोग नदी, डेम से पानी ला रहे हैं लेकिन डी.बी. कम्पनी वास्तव में ऐसा नहीं कर रही है। वह भू जल का भी शोषण कर रही है। आप इस बोर को देख सकते हैं जो कम्पनी के द्वारा खुदाई किया हुआ है। इस तरह से कम्पनी ने इस पूरे वॉटर रिजर्वायर के किनारे-किनारे 20-25 बोर की खुदाई की है। एक यह है और अभी थोड़ी दूर पर एक और दिखाता हूं।

TV_power plants
Pad.ma requires JavaScript.