011: Uchpenda school interview with headmaster
Cinematographer: Sunil Kumar
Duration: 00:03:48; Aspect Ratio: 1.778:1; Hue: 39.133; Saturation: 0.137; Lightness: 0.338; Volume: 0.127; Words per Minute: 66.663
Summary: उच्च प्राईमरी स्कूल बंधापाली के प्रधानाध्यापक सुखलाल भारद्वाज को लगता है कि इतने नजदीक पावर प्लांट के बनने से बच्चों में सांस की समस्या पैदा होगी। साथ ही उन्हें यह भी लगता है कि स्कूल को किसी और जगह ले जाना चाहिए।

Uchpinda school

आपका नाम?

सुखलाल भारद्वाज

यहाँ किस पद पर हैं?

मिडिल स्कूल प्रधान पाठक.

यहाँ किस कक्षा तक पढाई होती है?

छठी से आठवीं तक.

आप अकेले ही पढ़ाते हैं?

नहीं. यहाँ अभी तीन शिक्षाकर्मीं है, कुल चार लोग हैं. आज से बाकी शिक्षाकर्मी सामूहिक अवकाश पर जाकर हड़ताल कर रहे हैं.

किस बात के लिए?

छठवां वेतन आयोग के लिए और जिस तरह से सहायक शिक्षक को आगे पदोन्नति दी जाती है उसी तरह की सुविधा के लिए.

स्कूल का नाम क्या है?
शाशाकीय पूर्व माध्यामिक विद्यालय बांधापाली.

कितने बच्चे पढ़ते है?
मिडिल में? मिडिल में कुल 68 बच्चे हैं और प्राथमिक में 33.

लड़कियां भी काफी तादाद में पढ़ती है?
हाँ.

तो क्या उनका प्रतिशत आधा है या....?
प्राथमिक में 16 बच्चे हैं और 17 लड़कियां हैं.

और मिडिल में?
मिडिल में 33 लडके और 35 लड़कियां हैं.

आपके यहाँ बगल में ही पॉवर प्लांट लगा है या यूँ कहिये कि स्कूल प्रांगन में ही चिमनी खड़ी कर दी गयी है. आप बताईये इसका छात्र-छात्राओं पर क्या प्रभाव पडेगा? आप जानते हैं कि बच्चों के लिए सरकार की कई सारी महत्वाकांक्षी योजनाएं है तब आप क्या कहना चाहते हैं?

छात्र-छात्राओं के सांस और फेफड़े में प्रभाव पड़ सकता है क्योंकि धुंवा के कारण से फेफड़े में असर तो पडेगा ही.

तो आपको क्या लगता है कि इसका क्या हल होना चाहिए?
धुंवे को साफ़ करने के लिए कुछ मशीन लगाई जाए, जिससे छात्र-छात्राओं और पर्यावरण पर कुछ गलत प्रभाव न पड़े.

क्या आपने स्कूल की जगह को बदलने की भी मांग की है?

हां. स्कूल की जगह भी बदली जाए जो एक दम उचित है क्योंकि एकदम प्रांगन में ही तो है कंपनी.
Pad.ma requires JavaScript.